एल आर गान्धी
विश्व के किसी भी इस्लामिक देश में हाजियो को किसी प्रकार की सरकारी सहायत या सब्सिडी नही दी जाति क्योकि इस्लाम में किसी दूसरे के पैसो से हज हराम है। राज्यसभा के उपसभापति के रेहमान खान ने तो यहा तक कह् दिया की मुसलमानो ने कभी भी हज सब्सिडी की मान्ग नही की। एन सी पी की अल्प्सन्खयक विन्ग के उप परधान फ़ैज़् अहमद फ़ैज़् ने हज सब्सिडी तुरन्त बन्द करने की मान्ग की है। राज्य सभा एम पी और जमायते उलेम ए हिन्द के महासचिव मौलान महमूद मदनि ने भी हज सब्सिडी बन्द करने की वकालत की है। मगर हमारे सैकुलर शैतानो को अल्पसंख्यक वोट बैक खिसक्ने का खतरा सता रहा है। इनक तो हाल है,,,,,,
दामन पीवे शराब् ते करे सज़्दा
राज़ि रब्ब ते गुसे शैतान वी नही।
शैतान को भी कभी कोइ खुश कर पाया है भला ।
कर दाताओ के खून पसीने की कमाई का पैसा समाज के अति निर्धन लोगो पर खर्च करने की अपेक्षा यह सरकार या तो अपनी महारानी की सुखसुविधा पर खर्च करति है और या फ़िर् अपने वोट बैक पर । कन्ग्रेस की महारानी की विदेश यात्राओ पर ही पिच्छ्ह्ले तीन वर्षो में १८८० करोड के करीब् सरकारी खर्च किया गया। देश की आधी आबादी भूखे पेट सोती है और गरीब् के पास कफ़न् काठी के भी पैसे नही ,,,गत दिनो समाचार आया कि मध्य परदेश के छतरपुर गाव में नरपत सिन्घः यादव को अन्तिम संस्कार के लिये लकडी न् मिल पाने पर साईकल् के टाय्रो से जलाना पडा । शव फ़िर् भी अध जला रह गया तो पत्नी सावित्री देवी ने अपनी झोम्प्डी को ही तोड डाला। कहते हैं की सावित्री के घर में अन्न का एक दाना भी नही था।
No comments:
Post a Comment